Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

संग्रामपुर में कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत शव की जांच हुई तो रिपोर्ट आई पॉजिटिव https://ift.tt/30crTLP

कोरोना संक्रमित 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मंगलवार को संग्रामपुर में घर पर ही हाे गई। संग्रामपुर बाजार निवासी 85 वर्षीय रामलखन शर्मा की तबीयत तीन-चार दिन से खराब थी। उन्हें बुखार और सर्दी-खांसी था। सोमवार की रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
इस बीच मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे घर पर ही उनकी मौत हो गई। मौत के बीच संग्रामपुर पीएचसी में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई, जिसमें मृत व्यक्ति में कोरोना वायरस मिला। पीएचसी प्रभारी उपेंद्र प्रसाद ने इसकी पुष्टि की। रामलखन दो दिन पूर्व भागलपुर में इलाज के दौरान मरे कोरोना पॉजिटिव कृष्णमोहन भगत के क्लोज संपर्की थे। दोनों अक्सर एक ही जगह पर चौकड़ी लगाते थे। रामलखन की मौत के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार जिले में 29 काेरोना मरीज मिले हैं। जिसमें 22 पुरुष व 07 महिला हैं। सीएस ने बताया कि 29 मरीजों के साथ मरीजों की संख्या 948 हो चुकी है। एक्टिव 115 मरीजों का इलाज चल रहा है। आइसोलेशन में इलाजरत 12 मरीजों को आइसोलेटेड अवधि पूर्ण होने के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। 823 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। मरीजों के संपर्कियों की जांच गोयनका धर्मशाला के अलावा जिले में 10 स्थानों पर की जा रही है।

आंकड़ों में संक्रमण

संक्रमित 29
कुल रोगी 948
कुल मौत 11
ठीक हुए 823
इलाजरत 115



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33a8rRL

Post a Comment

0 Comments