Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले के 6 पैक्सों ने नहीं की सीएमआर की पूरी आपूर्ति, विभाग ने जारी किया निर्देश https://ift.tt/30crTLP

जिले के 6 पैक्सों द्वारा संपूर्ण सीएमआर की आपूर्ति नहीं होने से जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा अविलंब सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है।
आदेश में कहा कि 27 जुलाई को सचिव, सहकारिता विभाग व निबंधक, सहयोग समितियां बिहार द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2019-20 में समितियों द्वारा सीएमआर की आपूर्ति करने संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश जारी किया गया है। आदेश में कहा कि पैक्स द्वारा अगर अभी तक सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम मुंगेर को नहीं की गई है तो वे सभी पैक्स 31 जुलाई तक इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करें।
अगर, निर्देश कि अवहेलना की जाएगी तो सहकारिता अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 1 अगस्त से उन पर कार्रवाई की जाएगी। गोदाम के भौतिक सत्यापन के आधार पर अगर सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को नहीं की जाती है तो धान के गबन के आरोप में प्राथमिकी कर अवशेष धान के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दायर भी किया जाएगा।

इन पैक्सों ने जमा नहीं किया सीएमआर

1. रामपुर (संग्रामपुर) 874.43 क्विंटल
2. कुसमार (संग्रामपुर) 327.66 क्विंटल
3. बढौनिया (संग्रामपुर) 1126.38 क्विंटल
4. धौरी (टेटिया बम्बर ) 293.49 क्विंटल
5. कौड़िया (ह.खड़गपुर) 270.13 क्विंटल
6. पड़भरा (तारापुर) 582.93 क्विंटल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f2vpfO

Post a Comment

0 Comments