Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पिपरा घाट त्रिवेणी, मरुकिया और उगना महादेव स्थान से जल और मिट्‌टी का संग्रह कर अयोध्या भेजा https://ift.tt/2EmoCRw

रविवार को जिले के विभिन्न तीर्थस्थान व नदियों की मिट्टी को बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित कर अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन के लिए भेजा गया। जिला इकाई के कार्यकर्ता सहित खजौली, बासोपट्टी, बिस्फी और रांटी के कार्यकर्ताओं ने कपिलेश्वर स्थान महादेव मंदिर में एकत्रित होकर पिपरा घाट त्रिवेणी, बभंदेई, मरुकिया महादेव धाम, उच्चैठ दुर्गा स्थान, जीवछ घाट, उगना महादेव स्थान, भैरवा सहित कई धर्म स्थलों का जल व मिट्टी संग्रह कर अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए भेजा।

पवित्र मिट्टी को कूरियर के माध्यम से श्री चंपत राय कारसेवक पुरम, जानकी घाट, अयोध्या धाम के लिए भेजा गया। विहिप जिलाध्यक्ष महेश कुमार और उपाध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि लगभग 500 वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर बनने का स्वप्न अब साकार रूप ले रहा है। मौके पर वरतीश मिश्रा, बजरंग दल संयोजक आदित्य कुमार, सह संयोजक विनय कुमार पंडित, नगर संयोजक आलोक यादव, संतोष पासवान, आदित्य झा, बासोपट्टी के बीरेंद्र पासवान, कुमार अभिनव, विजय साह आदि उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pipra Ghat collected water and soil from Triveni, Marukia and Ugna Mahadev place and sent to Ayodhya.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Daw812

Post a Comment

0 Comments