Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना संक्रमण से बचाने की पहल, महावीर मंदिर में ऑटोमेटिक मशीन से भक्तों को मिलेगा चरणामृत https://ift.tt/2YWTMXl

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पटना के महावीर मंदिर समिति ने पहल की है। भक्तों को चरणामृत देने के लिए मंदिर में ऑटोमेटिक डिस्पेंसर मशीन लगाया गया है। इस मशीन के नीचे हाथ लाते ही भक्तों को चरणामृत मिल जाएगी। पहले मंदिर के पुजारी चरणामृत देते थे। कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्त भगवान के दर्शन कर रहे हैं।

मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए अब अल्फाबेट सिस्टम की व्यवस्था भी समाप्त कर दी गई है। अब किसी भी दिन किसी भी नाम के भक्त दर्शन कर सकते हैं। केवल मंगलवार के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था रखी गई है। मंगलवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक दर्शन के लिए पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था रहेगी। 1 बजे के बाद किसी भी समय दर्शन कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मशीन के नीचे हाथ लगाते ही भक्तों को चरणामृत मिल जाएगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3inhfc9

Post a Comment

0 Comments