Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सेविका व सहायिका के लंबित चयन प्रक्रिया को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक करें पूरा https://ift.tt/30crTLP

मंगलवार को डीएम संजय कुमार सिंह अपने कार्यालय में समेकित बाल विकास परियोजना के कार्यो की समीक्षा बैठक की। पाया गया कि जिले में 41 सेविका एवं 44 सहायिका का चयन लंबित है। जिसमें पांचवे चरण में 12 सेविका 14 सहायिका का चयन लंबित है। सभी सीडीपीओ को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में बहाली प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया। आम सभा के अभाव में 14 सेविका एवं 19 सहायिका का चयन एसडीओ एवं डीसीएलआर के यहां लंबित मिला। जिसका दस दिनों के अंदर आमसभा का निर्धारण कर पूर्ण कर लेने का आदेश दिया गया। पोषण व पुर्नवास केंद्र में अतिकुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ने को लेकर सभी डीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को प्रतिमाह एक बच्चे को भर्ती कराने का जिम्मा दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के लिए जगह चिह्नित करने को कहा गया

आंगन एप से निरीक्षण एवं एमपीआर अपलोडिंग को सौ प्रतिशत करने को कहा गया। डीवीटी में लाभाथियों के अपलोडिंग एवं वेरिफिकेशन की समीक्षा में सबसे अधिक लखीसराय का लंबित मिला। सीडीपीओ लखीसराय को 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र का का भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में सभी लाभार्थियों का आवेदन अपलोड करने एवं एक साल पूर्ण हुए बच्ची का आधार कार्ड बनवा कर आवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना का लाभ योग्य लाभार्थी को दिलाने को कहा गया। बैठक में ओएसडी ब्रजेश विकल, डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा के अलावा सभी सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39BjdRV

Post a Comment

0 Comments