Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्णिया में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच बच्चे और महिला की हो गई मौत https://ift.tt/30yxGdn

घर में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच बच्चों और महिला की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज भागलपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। घटना सोमवार शाम को बायसी के खपड़ा पंचायत के ग्वालगांव में वीरेंद्र यादव के घर में हुई। बताया जाता है कि गैस सिलेंडर के पिन और वॉल्व खराब होने से गैस लीक हो रही थी। लीकेज के कारण फूस के घर में गैस भर गया था। जैसे ही बीरेन्द्र यादव के छोटे बेटे पिंटू यादव (18 वर्ष) ने लाइटर जलाया सिलेंडर विस्फोट कर गया औऱ पूरे घर में आग फैल गई। पांच बच्चे समेत महिला इसकी चपेट में आ गई। 24 वर्षीय महिला बेबी देवी दो महीने पहले अपने बीमार पिता बीरेंद्र यादव को देखने मायके आई थी। इस हादसे में उसकी और उसके दो बच्चों की भी मौत हो गई। मरने वाले तीन अन्य बच्चे उनके भाई विक्टर यादव के संतान थे। घटना में गंभीर रूप से घायल पिंटू का भागलपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

सबसे पहले छोटी बच्ची प्रीति ने तोड़ा दम
पहले सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सबसे पहले छोटी बच्ची प्रीति की मौत हुई। उसके बाद पूर्णिया से भागलपुर रेफर किए गए अन्य बच्चों की मौत हुई। महिला बेबी देवी ने पूर्णिया के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मृतकों में गगन यादव (7 वर्ष), रूची कुमारी (5 वर्ष), आनंद यादव (3 वर्ष) सभी विक्टर यादव के संतान थे। इसके अलावा बेबी देवी (28 वर्ष) प्रियांशु कुमार (5 वर्ष) और प्रीती कुमारी (2 वर्ष) शामिल हैं। प्रियांशु व प्रीति बेबी देवी के बच्चे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five children and women of same family died due to cylinder burst in Purnia


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39eX3F8

Post a Comment

0 Comments