Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान https://ift.tt/32ydgnl

वैश्विक माहामरी कोरोना के फैलाव से बचाव के लिए सरकार के द्वारा पुनःलॉक डाउन घोषित कर दिया है।इधर,मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से सबक नही हैं,लॉक डाउन में सब्जी विक्रेताओं की मनमानी से परेशान हैं। जिस सब्जी की कीमत एक सप्ताह पूर्व जितनी थी,उससे डेढ़ गुने दाम पर सब्जियों के दाम लिए जा रहे हैं।

दो चार दिन पूर्व की तुलना आलू की कीमत 18 रुपये प्रति किलो तथा टमाटर की कीमत 40 रुपये किलो थी लॉक डाउन लगने के बाद से आलू 35 रुपये प्रति किलो, बैगन 20 रुपये, प्याज 12 की जगह 30 रुपये, टमाटर 40 की जगह 60 रुपये, अदरक 90 की जगह 140, लौकी 20 की जगह 35, करेला 22 की जगह 40, भिंड़ी 20 की जगह 40, सुरन (ओल)30 की जगह 40, बोदी 30 की जगह 40 रूपये प्रति किलो के भाव से बेची जा रही है।जबकि प्रशासन के द्वारा सब्जियों को निर्धारित दर से बेचने का फरमान जारी है। यही हाल खाद्यान(किराना)वस्तुओं की है दुकानदारों पर प्रशासन के फरमान का कोई असर नही पड़ रहा है। जबकि लॉक डाउन को लेकर प्रशासन के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए सब्जी व अन्य खाद्यान्न सामग्रियों की कीमत निर्धारित की गई है।ताकि लॉक डाउन की वजह से आम लोग परेशान न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prices of vegetables are touching the sky in lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CNF8cn

Post a Comment

0 Comments