Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पिछले साल से एक माह पहले डूबी बिंद टोली; घरों में घुसा पानी, लोगों ने ली गंगा पाथवे पर शरण https://ift.tt/38sTQkE

पटना | पटना बांध और गंगा की धारा में बसी बिंद टोली में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। पिछले साल के मुकाबले एक माह पहले बाढ़ का पानी प्रवेश करने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग गंगा पाथवे पर परिवार के साथ शरण ले रहे हैं। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के मुताबिक 2019 में 13 जुलाई को दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 46.19 मीटर, गांधी घाट पर 45.44 मीटर था। लेकिन, इस साल 3 जुलाई को ही दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 46.68 मीटर और गांधीघाट पर 45.87 मीटर मापा गया है।

पूरब की तरफसे प्रवेश हुआ पानी

इस बार पूरब की तरफ से बिंद टोली में पानी प्रवेश कर गया है। पश्चिम की तरफ से कुर्जी मोड़ पर जाने-आने के लिए अभी रास्ता बचा हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि अभी तक जानकारी नहीं मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dipped Bind Toli a month before last year; Water entered homes, people took refuge on Ganga Pathway


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NVHtEA

Post a Comment

0 Comments