Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

संक्रमण से विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह और ग्रामीण कार्य मंत्री के पीए की भी मौत https://ift.tt/39h0r2d

एम्स में मंगलवार की रात भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की काेराेना से माैत हाे गई। करीब 65 साल के सुनील बिहार के पहले ऐसे नेता और एमएलसी हैं जिनकी माैत काेराेना से हुई। इनके अलावा ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा समेत 15 लोगों की राज्य में कोरोना से मौत हो गई।रात करीब पाैने नाै बजे सुनील सिंह ने आखिरी सांस ली। वे दरभंगा के रजवा गांव के रहने वाले थे।

सुनील 13 जुलाई काे भर्ती हुए थे। चार-पांच दिनाें से हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। वे वेंटिलेटर पर थे। उन्हें हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर व सुगर की बीमारी थी। एम्स के नाेडल अफसर डाॅ. संजीव कुमार ने बताया कि एमएलसी की माैत हाे गई है। वे 9 दिन पहले एडमिट हुए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Legislative Council member Sunil Kumar Singh and PA of Rural Works Minister also died of infection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hmXFet

Post a Comment

0 Comments