Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार के पांच समेत 45 राज्यसभा सांसद आज लेंगे शपथ, कोरोना के कारण टल गया था शपथग्रहण कार्यक्रम https://ift.tt/3hsOSYr

राज्यसभा के 45 नवनिर्वाचित सांसद बुधवार को शपथ लेंगे। सभापति वेंकैया नायडू उन्हें शपथ दिलाएंगे। पिछले दिनों चुने गए 61 सांसदों में से 45 ने शपथ लेने की सूचना दी है। कोरोना के कारण इनका शपथग्रहण कार्यक्रम टल गया था। बिहार से पांच लोग राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। इनमें जदयू के हरिवंश व रामनाथ ठाकुर, भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता व अमरेन्द्रधारी सिंह शामिल हैं। भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ला को राज्यसभा और राकेश सिंह को लोकसभा में पार्टी का चीफ व्हिप बनाया है।

शुक्ला को नारायण पंचारिया के स्थान पर और राकेश सिंह को संजय जायसवाल के स्थान पर यह जिम्मेदारी सौंपी गइर् है। पंचारिया उच्च सदन से रिटायर हुए हैं जबकि जायसवाल बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। राकेश सिंह पूर्व में भी पार्टी के चीफ व्हिप रह चुके हैं। वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
45 Rajya Sabha MPs including five from Bihar to take oath today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WIaE2F

Post a Comment

0 Comments