Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सुशांत की लिखी 12 डायरी हुई गायब, ई-मेल से भी छेड़छाड़, अंकिता ने कहा- वह लिखा करते थे प्लानर https://ift.tt/31vDpkz

सुशांत हर दिन डायरी में लिखते थे कि उन्हें आगे क्या करना है। सूत्रों के अनुसार सुशांत ने 12 डायरी लिखे थे पर वे डायरी मुंबई पुलिस को नहीं मिले। सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी बताया कि सुशांत अपना प्लानर डायरी में लिखा करते थे।
सवाल यह है कि इन 12 डायरी में कौन सी ऐसी बातें लिखी हुई थीं जिसे गायब कर दिया गया। यही नहीं यह बात भी सामने आ रही है कि सुशांत के ईमेल से भी छेड़छाड़ की गई। इधर, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनसे झगड़ा करने के बाद 8 जून की दोपहर को वहां से दो बैग में अपने कपड़े लेकर जाने की बात भी संदेह के घेरे में है। वहां से जाने के बाद रिया ने सुशांत का मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ।

सूत्रों के अनुसार, रिया के 8 जून को घर से जाने से लेकर 14 जून यानी सुशांत की मौत के बीच रिया और सुशांत के बीच मोबाइल से बातचीत नहीं हुई। सबसे बड़ा सवाल यह है कि रिया की सुशांत से इतनी क्या नाराजगी हो गई कि उसने सुशांत के मोबाइल नंबर तक को ब्लॉक कर दिया। इसका खुलासा अब रिया से पूछताछ के बाद ही होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant's 12 diaries missing, e-mail also tampered with, Ankita said- he used to write planner


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DzeSmJ

Post a Comment

0 Comments