Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 12 घंटे के भीतर दें रिपाेर्ट, गंभीर मरीजों के निगेटिव आने पर दोबारा करें जांच https://ift.tt/3a85hPN

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना मरीज के लिए डायलिसिस की सुविधा 14 अगस्त तक हो जानी चाहिए। उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज की कोरोना जांच रैपिड एंटीजेन किट से करने और लक्षण वाले की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसकी दाेबारा जांच आरटी-पीसीआर से करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को पीएमसीएच के चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सैंपल मिलने के 12 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मिल जानी चाहिए ताकि इलाज में देर न हो। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार में आठ लाख से अधिक लाेगाें की जांच हो चुकी है।

16 अगस्त तक काम करने लगेंगे बाकी 18 वेंटिलेटर
अधीक्षक ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि काेविड अस्पताल में 108 बेड की व्यवस्था है। इंटरकॉम लगाया गया है। 36 बेड पर कॉल बेल लगाया जा चुका है। सात वेंटिलेटर कार्यरत हो गए हैं। बाकी 18 वेंटिलेटर 16 अगस्त तक कार्यरत हो जाएंगे। अधीक्षक ने वार्ड ब्वाॅय, ट्रॉलीमैन, सफाईकर्मी, तीन हेल्थ मैनेजर और एक हॉस्पिटल मैनेजर की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Health Minister said- Report within 12 hours, check again if serious patients come negative


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XEsQdY

Post a Comment

0 Comments