Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

15 के बाद उत्तर बिहार के 19 जिलों में मध्यम और तेज बारिश के आसार, पटना जिले में कुछ स्थानों पर बारिश का अलर्ट https://ift.tt/2QPfiZv

पटना बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा के दबाव और अरब सागर के ऊपरी हिस्से में बनी चक्रवाती हवा भारत के मध्य हिस्से में शिफ्ट हो गई है। इसकी वजह से बिहार में मानसून कमजोर हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक 4 सितंबर के बाद फिर से निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बिहार की तरफ आने के आसार हैं। इसके साथ मानसून की अक्षीय रेखा का भी झुकाव बिहार की तरफ होगा। ऐसे में उत्तर बिहार के 19 जिलों में मध्यम और तेज बारिश के आसार हैं।

मानसून का यह रुख 10 सितंबर के बाद पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, मुजफ्फरपुर की तरफ आने की संभावना है। 15 सितंबर के बाद पूरे बिहार में तेज बारिश के आसार हैं। पटना में शनिवार को सुबह से दोपहर दो बजे तक धूप निकली हुई थी। शाम होते-होते बादल छा गए। लेकिन, बारिश नहीं हुई। जबकि, मौसम विभाग ने पटना जिले में कुछ स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया था। पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Moderate and heavy rain in 19 districts of north Bihar after 15, rain alert in some places in Patna district


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32FG2AO

Post a Comment

0 Comments