Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना में तेज हवा से घंटों बिजली गुल,दक्षिणी बिहार के 20 जिलों में चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम https://ift.tt/3gygefU

बुधवार की शाम तेज हवा के साथ बारिश होने से बिजली की ट्रिपिंग शुरू हो गई। दानापुर डिविजन के सगुना मोड़ स्थित गांधी नगर इलाके में ट्रांसफॉर्मर का जंफर जलने से शाम 4 से 7 बजे तक बिजली गुल रही। दीघा पावर सब स्टेशन से राजीवनगर इलाके को बिजली सप्लाई देने वाले 11 केवी फीडर में तकनीकी गड़बड़ी आने से करीब दो घंटे बिजली गुल रही। इधर कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, महेंद्रू, बाइपास, बेउर, बेली रोड, फुलवारी, पटना सिटी, गुलजारबाग इलाके में फ्लक्चुएशन बढ़ गया।
दक्षिण बिहार शिफ्ट हुई टर्फ लाइन, चार दिनों तक रहेगा असर: बुधवार को पश्चिम बंगाल, झारखंड से टर्फ लाइन बुधवार को बिहार के दक्षिण हिस्से की तरफ शिफ्ट हो गया है। इसकी वजह से बिहार के पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय सहित 20 जिलों में 55 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश हुई। 24 घंटे के दौरान पटना में 30 एमएम बारिश हुई। बिहार के ऊपरी हिस्से में दो सिस्टम सक्रिय होने का असर दक्षिणी बिहार के 20 जिलों में 4 दिनों तक दिखाई देगा। और उत्तर बिहार के 18 जिलों में इसका असर आंशिक रूप से देखने को मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lightning strikes for hours in Patna, the weather will remain the same for four days in 20 districts of southern Bihar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DmNM24

Post a Comment

0 Comments