Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना में 312 कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा 20 हजार पार; 9 मरीजों की मौत https://ift.tt/3hCPpHS

पटना जिले में शुक्रवार को 312 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20096 हो गई है। इनमें 17409 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2610 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को बिहटा में 18, दानापुर में 14, बाढ़ में 14, फतुहा में 11, मसौढ़ी में 10, राजाबाजार में 9, हाईकोर्ट इलाके में 9, दनियावां में 6, गर्दनीबाग में 6, कंकड़बाग में 5, बुद्धमार्ग में 4, बोरिंग रोड में 3, राजीवनगर में 3, करबिगहिया में 3, पटेलनगर में 3, आनंदपुरी में 3 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच के आठ व आईजीआईएमएस के तीन मरीज संक्रमित हुए हैं। एम्स में 13 नए काेराेना संक्रमिताें काे एडमिट किया गया। इनमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी हैं।
9 मरीजों की मौत
पीएमसीएच कोविड अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें हाजीपुर की सुनैना देवी और गोपालगंज के राज कुमार सिंह शामिल हैं। एम्स में सात मरीजों की मौत हुई। इनमें चंद्रमणि मिश्रा सिद्धी घाट, महेंद्र कुमार वर्मा बेगूसराय, अंजू देवी रामजीचक, जमील असरफ नालंदा, मोहम्मद रूस्तम सीतामढ़ी, रंजन कुमार बेगूसराय और वैद्यनाथ प्रसाद बोरिंग रोड के रहने वाले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
312 corona patients were found in Patna, the figure crossed 20 thousand; 9 patients died


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QD30D2

Post a Comment

0 Comments