प्रकृति हमारे जीवन का आधारभूत हिस्सा है। मानव जीवन का अभिसिंचन करने के लिए प्रकृति के सबसे महत्वपूर्ण घटक वृक्ष है। जो हमें वायु, जल, भोजन, वस्त्र सहित औषधियां और जीवन के अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करते हैं। हमें अपने वातावरण में पौधों की उपस्थिति लगातार बढ़ाने के प्रयास करते रहने चाहिए।
यह बात जागरूक नागरिक मंच के संयोजक शरद क्षीरसागर ने व्यक्त कही। मंच द्वारा सेजगांव महादेव मंदिर की पहाड़ी पर सघन पौधारोपण किया गया। प्रथम चरण के दौर में लगभग 350 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आम, जाम, जामुन, अनार अमरूद, कटहल जैसे फलदार, नीम, पीपल, बड़ की त्रिवेणी सहित सिंदूर, बेलपत्र जैसे पौधों का रोपण किया गया। स्थानीय युवाओं ने पौधों की सुरक्षा, नियमित रूप से जल सिंचन की जिम्मेदारी ली। क्षीरसागर ने बताया इस माह में जागरूक नागरिक मंच नानपुर के माध्यम से हिंदू मुक्तिधाम, मुस्लिम कब्रिस्तान सहित सभी धार्मिक और सामाजिक स्थलों पर पौधारोपण किया जाएगा।
इसके साथ ही स्कूलों, छात्रावास, शासकीय कार्यालयों के परिसर में भी पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है की जागरूक नागरिक मंच द्वारा विगत एक माह से लागत मूल्य पर नगर और आसपास के ग्रामीणों को फलदार, छायादार, फूलदार और औषधीय पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर तरुण राठौड़, नितिन वर्मा, मोहित राठौड़, अर्पित जायसवाल, कन्हैया राय, परीक्षित राठौड़, चिंटू माली, नीलेश जायसवाल, तेजमल माली, जयराम डुडवे, धनंजय पवार, अभिषेक राठौड़, धनराज माली आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33ATSqf

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box