Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आईपीआरडी सचिव ने कहा: राज्य में पहली बार 50 हजार से अधिक सैंपल की हुई जांच https://ift.tt/3gzEhLn

राज्य में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए एक दिन में पहली बार 50000 से अधिक सैंपल की जांच की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 51924 सैंपल टेस्ट किए गए। 3 अगस्त को राज्य में 38292 टेस्ट किए गए थे। यह जानकारी बुधवार को आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के दौरान 2701 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 1610 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। बिहार का रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है।

इस तरह राज्य में अभी कोविड-19 के 21200 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 42270 मरीज ठीक हो चुके हैं। टेस्ट की संख्या में तेजी से इजाफा किया जा रहा है। अब तक 739078 सैंपल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि 23 लाख 38 हजार 990 नए राशन कार्ड में से अब तक 22 लाख 90 हजार 903 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। इसके अलावा अभी तक 12 करोड़ 60 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

बिना मास्क घूम रहे 4870 लोगों से वसूला गया जुर्माना
एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने पर 4983 व्यक्तियों से 2 लाख 49 हजार 150 रुपए जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान 2 एफआईआर दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 639 वाहन भी जब्त किए गए। वाहन मालिकों से 16 लाख 86 हजार 170 रुपए जुर्माना वसूला गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPRD Secretary said: For the first time more than 50 thousand samples were investigated in the state


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i6aD0C

Post a Comment

0 Comments