Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

दानापुर-गांधी मैदान रोड नासरीगंज के पास सील, वाहन परिचालन बंद, पटना में 517 नए मरीज मिले https://ift.tt/3kruhpI

पटना जिले में अब जहां 10 से अधिक कोरोना मरीज मिलेंगे, वहीं कंटेनमेंट जोन बनेगा। कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी घरों के सभी लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच होगी। इसके साथ ही आसपास के घरों में रहने वाले बुजुर्ग, बच्चों और गर्भवती महिलाओं समेत अन्य लोगों की अभियान चलाकर जांच की जाएगी ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, 10 से अधिक कोरोना मरीज पाए जाने वाले इलाके पर विशेष नजर रखी जाएगी।

इधर, दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को नासरीगंज के पास सील कर दिया गया है। इससे दानापुर से गांधी मैदान और गांधी मैदान से दानापुर की ओर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दानापुर के बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखकर ऐसा निर्णय लिया गया है। नासरीगंज का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसीलिए मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है।
शिक्षक की होगी प्रतिनियुक्ति
कंटेनमेंट जोन वाले इलाके में प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इनके साथ एनसीसी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। बाहरी व्यक्ति की पूरे इलाके में प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के अंदर दुकान खाेलने सहित अन्य सभी तरह की गतिविधियों पर रोक रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।

पटना जिले में 91 कंटेनमेंट जोन

वर्तमान समय में जिले में 91 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां सभी तरह की गतिविधियों पर रोक है। सदर अनुमंडल क्षेत्र में 36, दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में 36, पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में 9, मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में 5, पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में 5 कंटेनमेंट जोन हैं। जिले में अबतक 237 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें 146 इलाके कंटेनमेंट जोन बाहर हो गए हैं।

पटना प्रमंडल में एक दिन में 15888 लोगों की हुई कोरोना जांच, 804 मरीज हुए ठीक

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कंटेनमेंट जोन में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात रखने, सेनेटाइजेशन कराने, हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य प्रभावी रूप से करने का निर्देश दिया है। उन्हाेंने बताया कि शुक्रवार को पटना प्रमंडल में 15888 लोगों की काेराेना जांच हुई। पटना जिले में 4947, रोहतास में 3070, बक्सर में 2213, नालंदा में 2009, भोजपुर में 1795 लोगाें की जांच हुई। प्रमंडल में शुक्रवार को 804 कोरोना मरीज ठीक हुए। इनमें पटना के 406, नालंदा के 153, रोहतास के 101, भोजपुर के 50, बक्सर के 70, कैमूर के 24 मरीज शामिल हैं।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम को सैंपल संग्रहण केंद्रों व जांच केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एनएमसीएच और पीएमसीएच में मरीजों को गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए दो-दो मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स और पाटलिपुत्र अशोक होटल सहित अन्य कोविड अस्पतालों में यह मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Seal near Danapur-Gandhi Maidan Road Nasriganj, vehicle operation stopped, 517 new patients found in Patna


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a6I7Jr

Post a Comment

0 Comments