Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बंजरिया प्रखंड के सिसवा निवासी नि:शक्त एवं बाढ़ में पुत्र गंवा चुके शेख भोला को भेंट की 55 हजार रुपए की दुधारू भैंस https://ift.tt/34nsvAr

(दिनेश कुमार तिवारी) कोरोना काल में रील हीरो से रियल हीरो बन चुके फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बंजरिया प्रखंड के बाढ़पीड़ित व गरीब शेख भोला को 55 हजार रुपए की दुधारू भैंस भेंट कर परहित सरिस धर्म नहिं भाई कहावत को चरितार्थ किया है। शेख भोला सिसवा गांव के रहने वाले हैं। लॉकडाउन में उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो चुकी थी। कोई खोज-पूछ करने वाला नहीं था।

सामाजिक कार्यकर्ता शेख तबिंदा ने शेख भोला के बारे में सोनू सूद को ट्वीट किया कि उसका 11 साल का बेटा मुकर्रम दूध बेचकर परिवार चलाता था। दुर्भाग्य से कुछ दिन पहले उसकी भैंस मर गई। 23 जुलाई को मुकर्रम भी बाढ़ में डूब गया। कुछ दिन पहले मुकर्रम की दादी व भाई की भी मौत हो गई थी। विकलांग भोला के लिए परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। उसके परिवार में पत्नी नाजदा, पुत्री शमशीदा, मुर्शिदा व 8 वर्षीय मोअज्जम समेत 5 लोग हैं। दो जून की रोटी भी ठीक से नसीब नहीं हो पा रही है।

बिहार जाऊंगा तो उनके यहां एक ग्लास दूध पीऊंगा: सूद

शेख तबिंदा के ट्वीट के जवाब में सोनू ने भोला को भैंस भेंट करने का वादा किया। साथ ही लिखा कि भोला को भैंस देकर मुझे उतनी ही खुशी होगी, जितनी पहली बार कार खरीदते समय हुई थी। जब कभी बिहार जाऊंगा तो उनके यहां एक ग्लास दूध पीऊंगा। सूद के जवाब के बाद उनकी संस्था लाला भगवान दास ट्रस्ट ने बंजरिया बीडीओ, मुखियापति, पंस सदस्य से संपर्क किया। मुखिया के माध्यम से भैंस खरीद कर भोला को दिलवा दी। भैंस रोज 10 लीटर दूध देती है।​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Film actor Sonu Sood presented a cash buffalo buffalo worth 55 thousand rupees to Sikhwa resident of Banjaria block


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j7a07G

Post a Comment

0 Comments