फुलवारीशरीफ के आदर्श नगर कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में बिजली प्रभावित तार की चपेट में आकर एक 22 साल का मजदूर रमेश कुमार की करंट लगने से मौत हो गयी। उसकी लाश लेकर परिजन और अन्य मजदूराें ने मकान के पास शव के साथ मुआवजे की मांग काे लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही मकान मालिक व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बाद में माैके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। रोते-बिलखते परिजन मजदूर की लाश लेकर वैशाली के गोरौल प्रखंड स्थित महमदपुर गांव चले गए।
थानेदार रफिकुर रहमान ने कहा कि मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई कराकर मजदूर के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। मृतक रमेश कुमार तीन भाइयाें में दूसरे नंबर पर था। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि दोनों भाई पटना में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। फुलवारीशरीफ के आदर्श नगर रोड नंबर 4 में साधू साव के निर्माणाधीन मकान में वैशाली के रमेश कुमार बतौर मजदूर दो माह से काम कर रहा था। रविवार को काम के दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे तार की चपेट में आकर वह नीचे गिर गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ixJ9kR
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box