Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

श्याम रजक मंत्री पद और जदयू से बर्खास्त; आज राजद में जाएंगे https://ift.tt/2Eb0C3u

राज्य में बड़ा सियासी उलटफेर करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग मंत्री श्याम रजक को सरकार और पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। रजक सोमवार को जदयू और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद में शामिल होने वाले हैं, इसकी पुष्टि होते ही रजक को बर्खास्त कर दिया गया। रजक को मंत्री पद से हटाने की मुख्यमंत्री की सिफारिश को राज्यपाल फागू चौहान ने भी मंजूरी दे दी है। सूत्रों पर भरोसा करें तो श्याम उद्योग विभाग में एक अधिकारी की तैनाती को लेकर नाराज चल रहे थे।

प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि श्याम रजक लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे। इस वजह से उन्हें 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह ने कहा कि चुनाव के समय ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

पाला बदल काे तैयार तीन विधायकों को पार्टी से बाहर निकाला

पाला बदल के लिये तैयार अपने तीन विधायकों को राजद ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद और प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने विधायक महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और फराज फातमी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की। आलोक मेहता ने कहा कि इन तीनों विधायकों के कई महीनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इन्हें पार्टी से बाहर करने का निर्देश दिया।

महेश्वर यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे थे और तेजस्वी को नेता मानने से इनकार रहे थे। अली अशरफ फातमी ने जब से जदयू का दामन थामा, तब से उनके बेटे फराज फातमी राजद के गतिविधियों में शामिल नहीं हो रहे थे। प्रेमा चौधरी अपने क्षेत्र में पार्टी के खिलाफ काम कर रही हैं। इससे फराज फातमी और महेश्वर यादव का जदयू में जाना तय है। प्रेमा आज रुख साफ करेंगी।

मांझी का एनडीए में जाना तय, 20 को ऐलान संभव

लोजपा नेता चिराग पासवान का जदयू नेतृत्व पर लगातार सवाल उठाने और जदयू से श्याम रजक के निकाले जाने के बाद पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का फिर से जदयू खेमे की ओर से एनडीए में आना तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक वे एनडीए में अपनी पार्टी का अस्तित्व कायम रखना चाहते हैं, पर जदयू नेतृत्व हम (से) का जदयू में विलय चाहता है। नए समीकरण में अब मांझी अपनी पार्टी के साथ एनडीए मंे एडजस्ट होंगे, ऐसी संभावना है। हम प्रवक्ता दानिश रिजवान बोले- 20 को फैसला होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्याम रजक (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QbtrzT

Post a Comment

0 Comments