Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना में देर शाम दोबारा हुई बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, निचले इलाकों में जलजमाव https://ift.tt/31L5VyG

राजधानी के एक बड़े इलाके में सोमवार को दो घंटे जोरदार बारिश हुई। इस कारण जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हाे गई। मध्य पटना में बारिश का असर सबसे अधिक देखने को मिला। राजधानी के दक्षिणी इलाकों में बारिश का असर उस स्तर का नहीं था। भारी बारिश के बाद पटना नगर निगम की ओर से पानी निकालने की कार्रवाई शुरू हुई और देर शाम तक तमाम इलाकों से पानी निकालने में कामयाबी मिली।
भारी बारिश के बाद बिहार विधानमंडल के गेट पर दो फीट से अधिक पानी का जमाव हो गया। इसके अलावा इको पार्क, राजाबाजार, स्टेशन रोड, गांधी मैदान, ठाकुरबाड़ी रोड आदि इलाकों में भी जलजमाव जैसी स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ा। हालांकि, तेज बारिश शुरू होने के साथ ही नगर निगम व बुडको के स्तर पर पानी निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसका असर दिखा। देर शाम तक सभी प्रमुख इलाकों को जलजमाव से मुक्त करा लिया गया। राजेंद्र नगर व कंकड़बाग में बारिश के बाद जलजमाव जैसी स्थिति नहीं देखने को मिली। राजीव नगर व पाटलिपुत्र इलाके में भी दिन में बारिश अधिक नहीं हुआ। निगम प्रशासन ने दावा किया है कि पानी निकालने के लिए नाला की सफाई का असर है कि तेज बारिश के बाद भी कुछ ही घंटों में पानी को पूरी तरह से निकालने में कामयाबी मिली। देर शाम एक बार फिर तेज बारिश शुरू होने से दक्षिणी इलाकों में हल्का जलजमाव हुआ। अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी, श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी, मित्रमंडल कॉलोनी, शिवनगर जैसे निचले इलाकों में पानी जमने लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rain again late in Patna increased people's problems, water logging in low-lying areas


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iv9OPe

Post a Comment

0 Comments