वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 में वैसे ही अभ्यर्थी भूगोल ऑनर्स में नामांकन लेंगे जिन्होंने इंटर में भूगोल से पढ़ाई किया हो। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट में भूगाेल विषय की पढ़ाई नहीं की है वे भूगोल विषय से ऑनर्स नहीं कर सकते है। वैसे अभ्यर्थी का नाम मेरिट लिस्ट से हटा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों के कैरियर को ध्यान में रखते हुए वैसे अभ्यर्थी को 17 अगस्त तक सुधार करने का मौका दिया गया है। उपरोक्त तिथि तक अभ्यर्थी अपने आवेदन का सुधार लॉगिन कर करेंगे। सब्जेक्ट कम्बीनेशन को ध्यान में रखते हुए विषय का चुनाव करेें। अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
दूसरी तरफ बताया कि भौतिकी ऑनर्स वाले अभ्यार्थियों को हर हाल में सहायक विषय के तौर पर गणित लेना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अभ्यार्थियों का सब्जेक्ट कम्बीनेशन गड़बड़ा सकता है। गौरतलब हो कि भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर के जिले के लगभग 250 ऐसे अभ्यार्थियों ने भूगोल ऑनर्स में नामांकन लेने के लिए आवेदन किया है, जिनका इंटरमीडिएट में भूगोल विषय से दूर-दार तक नाता नहीं है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रथम मेधा सूची जारी करते समय वैसे अभ्यार्थियों की एक सूची तैयार की है। जिन्होंने बिना इंटर में भूगोल विषय की पढ़ाई किए हुए स्नातक में भूगोल ऑनर्स से नामांकन लेने के लिए आवेदन किया है।
जैसे-जैसे आएगी समस्याएं होगा निदान
छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन नामांकन लिया जा रहा है। शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी सभी के लिए यह नया अनुभव है। ऑनलाइन नामांकन की वजह से थोड़ी दिक्कतें जरूर आ रही है। परन्तु जैसे-जैसे समस्याएं सामने आ रही है। उसका समाधान किया जा रहा है। अभ्यर्थी पोर्टल पर मौजूद दिशा-निर्देशों को पढ़कर ही ऑनलाइन नामांकन करें। कई जगहों से ऐसी शिकायत मिल रही है कि साइबर कैफे जल्दी के चक्कर में नामांकन का फार्म सही तरीके नहीं भर रहे है। जिसका खमियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सहायक एवं रचना विषयों की सही जानकारी भरे। नहीं तो वैसे छात्र-छात्राओं की भी परेशानी बढ़ सकती है। नामांकन से संबंधित कोई भी जानकारी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। छात्र-छात्रओं का ऑनलाइन एडमिशन औपबंधिक (प्रोभिजनल) होगा। सारे कागजातों का सही पाए जाने पर ही उनका नामांकन पूर्ण माना जाएगा। किसी भी छात्र-छात्रा का कागजात गलत पाये जाने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।
छात्र संघ कार्यालय सील होने पर उठने लगे विरोध के सूर, निवर्तमान अध्यक्ष ने आंदोलन की दी चेतावनी
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित छात्र संघ कार्यालय सील होने के बाद विरोध के सूर उठने लगे है। निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितता जैसे कई मामले को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया जाने लगा तो आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। संगठन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। बिना छात्र संघ के अधिकारियों को सूचना दिए कार्यालय में ताला जड़ दिया गया। छात्र कल्याण अध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि छात्र संगठनों द्वारा कार्यालय को सील करने का आवेदन दिया गया था। जबकि छात्र संगठन एक साल पहले ही कार्यालय सील करने को लेकर आवेदन दिया था। भ्रष्टाचार का ऑडियो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छात्र संघ कार्यालय को सील करना कई बिंदुओं की ओर इशारा करता है। कहा कि कार्यालय पर तब तक हमारा अधिकार है लोकतांत्रिक तरीके से जब तक अगला छात्रसंघ चुनाव नहीं हो जाता। किसी भी कीमत पर छात्र संघ कार्यालय का ताला खुलवाया जाएगा। अन्यथा इसके लिए अभाविप बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा। सभी अंगीभूत कॉलेजों से जहां पर छात्र संघ चुनाव हुआ हैं वहां से एक आंदोलन का आगाज किया जाएगा। चाहे इसके लिए कानून का सहारा ही क्यों न लेना पड़े?
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y1oJJ0
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box