Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ श्रुति कुमारी ने एमडी की परीक्षा में टाॅप कर जिले का किया नाम रौशन https://ift.tt/33SGxKi

शहर के गोला मोहल्ला निवासी एलआईसी डीओ सुधीर कुमार की पुत्री डॉ श्रुति कुमारी ने नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमडी की परीक्षा टॉप कर जिले का नाम रौशन किया है। डॉ श्रुति की प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी स्कूल आरा से हुई थी। वर्ष 2008 में मैट्रिक एवं वर्ष 2009 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। पिता सुधीर कुमार ने बताया कि डॉ श्रुति को शुरू से मेडिकल के क्षेत्र में जाने की रूचि थी।

2016 में पीएमसीएच से एमबीबीएस किया
मेडिकल के क्षेत्र में इसके लगाव को देखते हुए तैयारी के लिए मैंने इसे कोटा भेज दिया था। वर्ष 2016 में पीएमसीएच से एमबीबीएस किया। वहां पर भी वह यूनिवर्सिटी टॉपर थी। माता निशा कुमारी ने कहा कि मेरी बेटी ने बिहार में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर यह दिखा दिया कि लड़कियां मेडिकल जगत में किसी से कम नहीं है।

वार्ड नंबर 21 के वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता अमित कुमार बंटी ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया। कहा कि एमडी शिशु रोग में पूरे बिहार में टॉप लाना जिले के लिए गौरव की बात है। गौरतलब हो कि उनके बड़े भाई लोकेश कुमार भी डुमरांव अनुमंडल हॉस्पिटल में सर्जन है। भाभी सपना राय ने भी पीएमसीएच से गायनी में पीजी कंप्लीट किया है। कुमार मंगलम एवं दीपक शर्मा सहित कई ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E2XIOa

Post a Comment

0 Comments