Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कर्ज मुक्ति दिवस पर भाकपा माले ने सरकार का नीतियों का विरोध किया https://ift.tt/2PN76bs

राष्ट्रव्यापी कर्ज मुक्ति दिवस के अवसर पर भाकपा माले के जिला कार्यालय में कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पेपर के कार्ड बोर्ड पर स्लोगन लिखकर विरोध किया। मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि और राज्य सरकार की नीतियों के कारण गरीब -गुरबे कर्ज के बोझ के तले दबते जा रहे हैं लॉकडाउन में गरीबों की स्थिति और बदतर होती जा रही है।

कार्यक्रम में पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य जवाहर लाल सिंह,आरा नगर के सचिव दिलराज प्रीतम,आइसा के राज्य सचिव शब्बीर कुमार, जितेंद्र सिंह, राजनाथ राम,गोपाल प्रसाद, इंनौस के जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन, आइसा के जिला सचिव रंजन कुमार, जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार राम व अन्य थे।

प्रिंसिपल ने अभाविप के आरोप को नकारा

अभाविप द्वारा संत श्री बराहना महिला महाविद्यालय में दुर्व्यवहार एवं मनमाने ढंग नामांकन शुल्क लिए जाने के आरोपों को प्रिंसिपल ने बिल्कुल निराधार बताया है। कहा कि महिला कॉलेज कैम्पस में मनमानी का विरोध किये जाने पर अभाविप के द्वारा बेबुनियाद बताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CPI Male opposes government policies on debt relief day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FkfKfz

Post a Comment

0 Comments