Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ विभीषिका का दंश झेल रहे पीड़ितों के लिए सरकार संवेदनशील : अल्ताफ https://ift.tt/344xztg

बनियापुर के लगभग एक दर्जन गांवों में धमई नदी, गण्डकी नदी के बांध टूटने से बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। लाखों एकड़ जमीन में लगे फसल बर्बाद हो गए है। लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जिससे खाने पीने की सामान के लाले पर गए है। वही मवेशी के चारे की मुसीबत आ गई है।

जिसकी जायजा लेते जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू में मनोपाली नजीबा धवरी सिसई सहाजितपुर मेधुका सहित कई गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। जहां अल्ताफ आलम राजू ने पीड़ितों समस्याओं से अवगत होते बताया कि राहत कार्य के लिए जिलाधिकारी सहित स्थानीय पदाधिकारियों से बताई गई है।

बाढ़ पीड़ितों को सरकार हर संभव मदद करेगी कोई कोताही नहीं होगी। मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों के लिए काफी संवेदनशील है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्लास्टिक वितरण,मवेशियों के चारा, पीड़ितों के लिए सामूहिक किचेन, मेडिकल टीम, सहित हर तरह की सुविधाएं बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार दे रही है। पीड़ितों के खाते में नगद 6 हजार डाला जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government sensitive for the victims of the floods: Altaf


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30RYnv4

Post a Comment

0 Comments