Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

वामपंथी आंदोलन को हुई काफी क्षति : मोती साह https://ift.tt/39TuL3p

सीपीआइ के राज्य सचिव सत्यनाराण सिंह के निधन पर बामदलांे ने अलग अलग रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजलि दी। सोमवार को सीपीआईएम जिला सचिव मोती साह के निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा हुई। जिला सचिव मोती साह ने कहा कि सत्यनारायण सिंह के निधन से वामपंथी आंदोलन को काफी क्षति हुई है। निकट भविष्य में भरपाई करना मुश्किल है। कामरेड सत्यनारायण सिंह दो बार अलौली विधान सभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने आजीवन गरीब मजदूर किसानों के हित के लिए काम किया। लाल झंडा के नेतृत्व में लगातार आंदोलन करते रहे। शोक सभा में चंद्र देव पासवान, शिवदानी सिंह बच्चन, राजकुमार सिंह, अनिक महतो रोशन कुमार ,सिन्हा दिनकर सुधीर यादव, कैलाश यादव रणधीर कुमार, डॉ अजीत कुमार यादव ,योगेंद्र यादव तथा अरूण कुमार वर्मा शामिल थे। अध्यक्षता प्रेम कुमार की की। उधर भाकपा माले द्वारा भी शोक सभा कर संवेदना व्यक्त की। माले ने कहा कि सत्यनारायण सिंह के निधन से बामपंथी विचारधारा के विकास पर प्रतिकुल असर पड़ेगा। जिला सचिव चंद्रदेव यादव, शिवनंदन पंडित, सुधाकर, दयानंद मिश्रा, त्रिवेणी पांडेय,मास्टर आर.टी.पासवान, मास्टर विवेक, मास्टर पवन, प्रकाश, दिनेश सहित अन्य पार्टी सदस्यों ने वामपंथी विचारधारा को अंतिम सांस तक आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ftTEDI

Post a Comment

0 Comments