Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

भागलपुर में किराना दुकान में घुस कर लूट की कोशिश, विफल होने पर चलाई गोली https://ift.tt/3adVxne

आदमपुर के सीसी मुखर्जी रोड में शुक्रवार की रात पौने दस बजे तीन बदमाशों ने मां लक्ष्मी स्टोर (किराना दुकान) में घुसकर लूटपाट की कोशिश की। विफल होने पर बदमाशों ने दुकानदार सुजय झा को बट से मारकर जख्मी कर दिया और पिस्टल से गोली चला दी। गोलीबारी में दुकानदार और उनका बेटा अभिषेक बाल-बाल बच गए। गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत फैल गया।

बदमाश काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आकाशवाणी की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी पाकर जोगसर थानेदार अजय कुमार अजनबी मौके पर पहुंच मामले की जांच की। पुलिस ने घटनास्थल एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस बदमाशों के भागने वाले रास्ते और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालने में जुट गई है, ताकि लुटेरों का सुराग मिल सके। जख्मी दुकानदार आदमपुर में ही डॉ. वीणा सिन्हा गली के निवासी है।

दुकान में लगे कैमरे का स्विच बंद करते ही आ धमके बदमाश
दुकानदार ने बताया कि दुकान बढ़ाने की तैयारी थी, इस कारण सारा सामान समेट चुके थे। दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का स्विच भी ऑफ कर दिया था। जैसे ही कैमरे का स्विच ऑफ किया, बदमाश दुकान में घुस गए और लूटपाट का प्रयास किया। अगर कैमरा ऑन रहता तो बदमाशों की आसानी से पहचान हो जाती। क्योंकि किसी ने मास्क नहीं पहना था और चेहरा भी नहीं ढंका था।

ग्राहक बनकर आए लुटेरे पानी और चिप्स खरीदे
जख्मी दुकानदार सुजय झा ने बताया कि दुकान बंद करने की तैयारी में थे। तभी तीन लड़के बाइक से आए और एक बोतल पानी और चिप्स खरीदा। साथ ही दोनों के पैसे 20 रुपए भी दिये। इसके बाद तीन में एक लड़का दुकान में घुस गया और पिस्टल तान दिया। तीनों लड़के कैश मांग रहे थे। उनलोगों ने दुकान का गल्ला चेक किया, लेकिन वह खाली था।

दवा दुकान में लूट और किराना दुकान वाली घटना के पीछे एक ही गैंग का है हाथ
एक दिन पूर्व भीखनपुर चौक के पूजा मेडिकल में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार सज्जन अग्रवाल से ठीक इसी तर्ज पर लूट की थी। दवा दुकानदार को भी बदमाशों ने बट से मारकर जख्मी कर दिया था। उसी तरह किराना दुकानदार सुजय झा को भी बट से मार जख्मी कर दिया गया। दोनों घटनाओं का टाइमिंग भी एक है। दुकान बंद करने से ठीक पहले बदमाश घुसे थे। अपराधियों की संख्या, बाइक का रंग भी दोनों घटनाओं में मिलता-जुलता है। दवा दुकान का कैमरा बंद था और किराना दुकान में भी कैमरा बंद था, तभी अपराधी आ धमके। दोनों घटनाओं अंतर बस इतना है कि दवा दुकान में लूट के दौरान बदमाशों ने गोली नहीं चलाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Attempted robbery by entering grocery store in Bhagalpur, shot at failure


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gFex0i

Post a Comment

0 Comments