Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मुद्दे पर लोगों से ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने की बात https://ift.tt/3b77CLr

बिहार विधानसभा चुनाव में जाले विधानसभा क्षेत्र में पहली बार दमखम के साथ उतरने जा रही आम आदमी पार्टी (आप) ने डोर टू डोर कैंपेन अभियान शुरू किया है। ‘आप टेक्निकल प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह जाले के भावी उम्मीदवार विमलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को भरवाड़ा संस्कृत मध्य विद्यालय के बगल में स्थित काली मंदिर परिसर में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों से रूबरू हुए।

मौके पर श्री विमलेश ने कहा कि सिंहवाड़ा व जाले प्रखंड की जर्जर सड़कें,लचर शिक्षा व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य सेवा व रोजगार का आभाव देखकर उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान से लेकर पूर्व के किसी विधायक ने क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवा के लिए संघर्ष नही किया। सब अपनी झोली भरने में लगे रहे। किसी ने भी ध्वस्त हो रही शिक्षा व्यवस्था एंव बदहाल स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए विधानसभा में आवाज नही उठाई।

वोट के लिए प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड कर मिडिल व हाई स्कूल बना दिया : वोट के लिए प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड कर मिडिल व हाई स्कूल बना दिया गया है। लेकिन, कई ऐसे स्कूल है जिनके पास भवन नही है। अगर भवन है तो बेंच डेस्क नही है। बच्चे बगीचा में बैठकर परीक्षा देते हैं। उन्होंने इस व्यवस्था को बदलने के लिए लोगों से वोट करने की अपील की है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता भवेंद्र झा ने कहा कि शंकरपुर पंचायत के पिपरा में जन्मे विमलेश जी किसी परिचय के मोहताज नही हैं।

उन्होंने कहा कि आप के झाड़ू से भ्रष्टाचार रूपी गंदगी को मिलकर साफ करने की आवश्यकता है। मौके पर चंदन भारद्वाज, आलोक कुमार ठाकुर, शैलेंद्र मिश्रा, ऋषि कुमार, विनीत भारद्वाज बंटी, राहुल, प्रिंस भारद्वाज, अतुल, राघव कुमार, रजनीश कुमार, चंदन सिंह, अविनाश कुमार सिंह, संजीव, नितेश्वर ठाकुर, निरंजन ठाकुर, तारिणी प्रसाद, भवेंद्र झा, धीरज कुमार साहू, पंकज कुमार साहू, विद्याधर झा,स्वयंवर झा, राजन कुमार प्रतिहस्त, वरुण झा, अशोक झा, अनिल झा, मिथिलेश मंडल, अमर झा, रणधीर ठाकुर, ज्योतिष झा समेत कई लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सदस्यता अभियान के दौरान टेक्निकल प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bcMC62

Post a Comment

0 Comments