सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार उनके फैंस, घरवाले और बॉलीवुड के कुछ कलाकार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा उन्होंने पीएम के नाम पर एक ओपन लेटर भी लिखा है।
पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई
बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पीएम मोदी के नाम पर लिखा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं।' ट्वीट में पीएमओ ऑफिस को भी टैग किया गया है।
पीएमओ के नाम पर लिखा ओपन लेटर
श्वेता ने पीएमओ को लिखे एक अपने ओपन लेटर में कहा, 'सर, मेरे दिल ने कहा है कि आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगे। हम बहुत साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था, जब वो बॉलीवुड में आया था। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की प्रबलता की अपेक्षा है।'
बता दें, सुशांत सिंह ने पिछले महीने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। खबरों की मानें तो वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे, लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है।
पीएम को श्वेता का पत्र
श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सुशांत का रूटीन प्लान
इससे इतर भी सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट शेयर किया है। श्वेता ने सुशांत के व्हाइट बोर्ड पर बनाए प्लान का एक फोटो शयेर किया है, जिसे शेयर करते हुए श्वेता ने बताया कि यह रूटीन वह 29 जून से अपनाने वाले थे।
##सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा-नीचता पर उतर गए हैं लोग
सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पहली बार कोई बयान सामने आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इस बारे में एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इसकी निंदा करता हूं। कोरोना के इस संकट में मुंबई और महाराष्ट्र की पुलिस कोरोना योद्धा बनकर देश के लिए कुर्बान हो रहे हैं और ये लोग ऐसी नीचता पर उतारू हैं। जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो उसे लेकर आएं। आरोपी को फांसी पर जरूर लटकाएंगे।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BM7Av1
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box