Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल डिस्टेंस का पालन कर बाबा संत गणीनाथ गोविंद की मनायी जाएगी जयंती https://ift.tt/3fWWmSD

छपरा शहर के मौना चौक स्थित मीठा बाजार में बाबा संत गणीनाथ गोविंद जी मंदिर सह धर्मशाला के प्रांगण में बैठक की गई। अध्यक्षता सारण जिला कानू महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र शाह मुखिया ने की। वीरेंद्र साह के बताया कि 15 अगस्त को बाबा संत गणीनाथ व गोविंद जी की जयंती मनाई जा रही है। उसी परिपेक्ष में यह बैठक हुई।

बैठक में कानू महासभा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शाह मुखिया ने बताया कि यह जयंती केवल भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी मनाई जाती है। यह जयंती भादो में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद जो शनिवार आता है उसी शनिवार को जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष 15 अगस्त को निर्धारित किया गया है। सारण जिला में 4 जगहों पर बाबा संत गणीनाथ गोविंद जी मंदिर धर्मशाला पर यह जयंती मनाई जाती है।

मोना चौक मीठा बाजार में स्थित बाबा संत गणीनाथ गोविंद जी मंदिर सह धर्मशाला के प्रांगण में नगर के अध्यक्ष ददन प्रसाद सचिव विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में छपरा गड़खा खुदाई बाग रोड में स्थित धर्मशाला के प्रांगण में अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद गुप्ता एवं अन्य अनुयायियों के साथ सिताबगंज बाजार के समीप स्थित मंदिर में श्री राम अयोध्या प्रसाद एवं रमेश प्रसाद गुप्ता तथा अन्य सहयोगियों के साथ बाबा की जयंती मनाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baba Sant Ganinath Govind's birth anniversary will be celebrated by following social distance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Z4hfW

Post a Comment

0 Comments