Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व पीएम मनमोहन का फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना चंदा उगाही करने वाला गिरफ्तार https://ift.tt/3fYUIQf

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की साइबर सेल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना चंदा वसूल रहे साइबर अपराधी सोमेश्वर सिंह को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। वह दून बिजनेस स्कूल देहरादून से मिट्टी विशेषज्ञ की पढ़ाई कर रहा है। 22 साल के इस शख्स ने फर्जी प्रोफाइल पर 90 हजार से अधिक फॉलोअर्स बना लिए थे।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को पंजाब के डीजीपी से इनपुट मिला था कि शिवहर के सोमेश्वर ने पूर्व पीएम के कार्यालय के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाया है। साथ ही लोगों से पूर्व पीएम के नाम से चंदा उगाही की जा रही है। इस पर संपर्क करने के लिए एडमिन का मोबाइल नंबर 8210039492 दिया गया है। इसके अलावा पेटीएम क्यूआर कोड दिया गया है जिसे स्कैन कर चंदे की राशि जमा की जा सकती है।

ईओयू की तफ्तीश में सर्विस प्रोवाइडर से पता चला कि यह नंबर मुजफ्फरपुर के पैगंबरपुर कोल्हुआ की पूनम सिंह का है। पेटीएम के नोडल पदाधिकारी से सूचना मिली कि इसका इस्तेमाल सोमेश्वर नामक शख्स कर रहा है। उसके बाद उसे दबोच लिया गया।

बिहार डीजीपी को इंपुट देने के 18 घंटे के भीतर गिरफ्तारी
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा है कि मेरे बैचमेट रहे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और बिहार पुलिस की इस कार्रवाई पर उन्हें फख्र है। मैंने उन्हें जो इनपुट दिया था, उसके 18 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीजीपी दिनकर गुप्ता (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E9rUHt

Post a Comment

0 Comments