Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

10 साल के सरीम हल करते हैं जेईई मेन और एडवांस के सवाल, आनंद कुमार ने पांचवीं के छात्र का वीडियो किया शेयर https://ift.tt/3iLrFlq

10 साल के सरीम खान इन दिनों यूपी के साथ बिहार में काफी चर्चा में हैं। यूपी के औराही गांव के सरीम का फिजिक्स से प्रेम और विषय को समझने की क्षमता अद्भुत है। 10 साल की उम्र में ही सरीम जेईई मेन और एडवांस लेवल के फिजिक्स के सवालाें काे हल कर देते हैं।

पांचवीं क्लास के इस विद्यार्थी ने लॉकडाउन के दौरान 12वीं तक के किताबों को पढ़ डाला। सरीम का एक वीडियो हाल ही में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने शेयर किया है जिसके बाद वे काफी चर्चा में हैं। इस वीडियो की रीच 44 लाख के करीब है। 15 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है।
सरीम बताते हैं-मुझे चौथी क्लास से ही फिजिक्स से लगाव हो गया। उसके बाद किताबों को पढ़ना शुरू किया और सब समझ आने लगा। मैं भारत के लिए फिजिक्स में नोबल प्राइज जीतना चाहता हूं। मेरा यही लक्ष्य है। मैंने जब आनंद सर की स्टोरी सुनी तो उनसे काफी इंस्पायर हो गया और उन्हें फॉलो करने लगा।

वहीं सरीम के पिता माैशिन रजा खान ने बताया कि इसमें शुरू से ही बहुत फास्ट लर्निंग की ताकत है। नर्सरी के बाद ये क्लास सेकेंड में गया और फिर चौथी क्लास में। हमने दो महीने पहले ही इसका साेशल मीडिया पर चैनल शुरू किया है, एसके वंडर किड्स नाम से। आनंद कुमार ने जब वीडियाे शेयर किया तभी से सरीम काफी चर्चा में आ गया और हमें कई फोन और मैसेज आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10-year-old Sarim solves the questions of JEE Main and Advance, Anand Kumar shared video of fifth student


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mMhDDc

Post a Comment

0 Comments