Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मीठापुर बस स्टैंड पर आठ पिस्टल के साथ मुंगेर का हथियार तस्कर गिरफ्तार, आरा के दाे खरीदार भी पकड़ाए https://ift.tt/33HpFo5

मीठापुर बस स्टैंड पर शनिवार काे एसटीएफ और जक्कनपुर पुलिस ने मुंगेर के हथियार तस्कर राजू यादव काे गिरफ्तार किया। बस से उतरते ही पहले से माैजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने आरा के दाे हथियार तस्कराें महेंद्र सिंह और अजीत कुमार का नाम बताया, जाे हथियार खरीदने आए थे। पुलिस ने राजू से दाेनाें काे फाेन करवाया। एसटीएफ की टीम और जक्कनपुर थानेदार मुकेश कुमार वर्मा बस स्टैंड पर ही थे। जैसे ही दाेनाें बाइक से वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।

राजू के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम की आठ पिस्टल और 16 मैग्जीन के अलावा तीनाें के पास से 3 माेबाइल और बाइक बरामद की। राजू स्कूल बैग में इन हथियाराें काे लेकर आया था। एसटीएफ ने तीनाें काे जक्कनपुर पुलिस के हवाले कर दिया। तीनाें के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राजू काेतवाली थाना इलाके के नंदलालपुर गांव, जबकि अजीत आरा के नवादा और महेंद्र आरा के नगर थाने के बेगमपुर का है। बरामद हथियार मुंगेर निर्मित है।

मुंगेर का बना, पर लिखा है मेड इन यूएस
राजू ने पुलिस काे बताया कि उसने 25 हजार में हथियार मुंगेर से खरीदे थे। 10 हजार वह हर हथियार पर लेता है। अजीत व महेंद्र इन हथियाराें काे आरा से लेकर आसपास के इलाकाें में 60 से 70 हजार रुपए में बेचता है। हथियार मुंगेर का बना है, लेकिन पर उसपर मेड इन यूएस लिखा था।

एक माह में तीन बार दे चुके हथियार: राजू पिछले एक माह में तीन बार मीठापुर बस स्टैंड आया और अजीत व महेंद्र काे मुंगेर निर्मित पिस्टल व दूसरे हथियाराें की खेप की डिलिवरी कर चुका है। चाैथी बार में वह इसी काम के लिए आया पर राजू के ही किसी करीबी ने एसटीएफ काे सूचना दे दी। उसके बाद एसटीएफ उसके पीछे लग गई। राजू इससे पहले इन दाेनाें काे 10-10 पिस्टल की खेप दे चुका है।

विस चुनाव की वजह से बढ़ी हथियारों की मांग
विधानसभा चुनाव काे देखते हुए हथियार और कारतूस की मांग बढ़ गई है। 8 सितंबर से शनिवार तक एसटीएफ ने खगड़िया, पटना, मुंगेर समेत कई जिलाें में 15 हथियार तस्कराें काे गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Munger's weapon smuggler arrested with eight pistols at Mithapur bus stand, Ara's right buyer also arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33H9iaZ

Post a Comment

0 Comments