Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

130 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने को लेकर हुआ ट्रायल https://ift.tt/2DrQtzE

पटना-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को चलाने को लेकर बुधवार को दानापुर के रेलवे अधिकारियों के द्वारा विशेष ट्रेन चलाकर ट्रायल किया गया। जानकारी देते हुए सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से लेकर झाझा स्टेशन तक पटरियों को सही कर दिया गया है। अब इन पटरियों पर कुछ विशेष ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

उन्होंने बताया कि इसका कार्य बीते 1 वर्षों से चल रहा था। अब सभी पटरियों को दुरुस्त करते हुए रेलवे पटरी पर परिचालन की हरी झंडी मिल गई है। सहायक स्टेशन प्रबंधक ने आगे बताया कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू होने पर कुछ विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। हालांकि अभी पहले की तरह ही ट्रेन को चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पटरियों को और अधिक मजबूत किया जाएगा ताकि रेलवे परिचालन सही सलामत किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hVya4D

Post a Comment

0 Comments