Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना जिले में 261 कोरोना मरीज मिले, 4 की माैत, 21 हुए डिस्चार्ज, अभी 1931 एक्टिव केस https://ift.tt/2FAwHTJ

पटना जिले में शनिवार को 261 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25039 हो गई है। इनमें 23009 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 1931 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 92 फीसदी हो गई है। पीएमसीएच से चार मरीजों को छुट्टी दी गई। वहीं नरकटियागंज के मरीज मुबारक अली की मौत हाे गई।

एम्स में इलाज करा रहे पावापुरी मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर आरएन प्रसाद, उनकी डाॅक्टर पत्नी नूतन सिन्हा व बेटी विजेता रंजन ने काेराेना से जंग जीत ली। पटना एम्स के डाॅक्टर श्रीकांत भारती व जमुई के डीएफओ सत्यजीत कुमार काे भी डिस्चार्ज कर दिया गया। कुल 17 मरीजाें काे एम्स से छुट्टी दी गई। वहीं तीन मरीजाें की माैत हाे गई। जिनमें बेगूसराय के आबिद सुल्तान, मनेर के रामेश्वर सिंह व समस्तीपुर के लालदेव महताे हैं।

बिक्रम में 4 प्रखंड कर्मियों समेत 21 पॉजिटिव
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिक्रम में 277 लोगों की जांच में 21 पॉजिटिव मिले। इनमें प्रखंड कार्यालय में कार्यरत 4 कर्मी शामिल हैं। फतुहा में तीन जगहों पर कोरोना की जांच की गई, जिसमें आठ लोग पॉजिटिव मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
261 corona patients found in Patna district, 4 killed, 21 discharged, 1931 active cases


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FSTUQN

Post a Comment

0 Comments