Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना मेट्रो का निर्माण कार्य आज से, पहले चरण में बनेंगे 5 स्टेशन और डिपो; मुख्यमंत्री 4733 करोड़ की 200 सड़क-पुल का करेंगे शिलान्यास https://ift.tt/2Em27fM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सड़क और पुल निर्माण की 200 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्यारंभ भी करेंगे। पहले चरण में 696 करोड़ में दो एजेंसियों को काम मिला है। 553 करोड़ में एनसीसी पांच स्टेशन और डिपो से जोड़ने वाला एलिवेटेड स्ट्रक्चर बना रही है तो क्वालिटी बिल्डकॉन 143 करोड़ में डिपो बिल्डिंग, वर्कशॉप और इंस्पेक्शन शेड बनाएगी।

कुल 30.91 किलोमीटर लंबे पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में राजेंद्रनगर स्टेशन से आईएसबीटी (कॉरिडोर नंबर-2) ट्रैक की लंबाई 14.5 किलोमीटर है। इसमें 8वें से 14वें किलोमीटर के बीच पांच स्टेशन का निर्माण होगा। खेमनीचक दोनों कॉरिडोर का इंटर चेंज स्टेशन बनेगा। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि कुल 4733 करोड़ की लागत और 1649 किलोमीटर लंबाई वाली इन परियोजनाओं में राज्य के करीब 34 जिलों की योजनाएं शामिल हैं। इसमें पटना की 1031 करोड़ की मीठापुर से महुली एलिवेटेड/एट ग्रेड परियोजना भी शामिल है।

पटना शहर की कई सड़कों का होगा शिलान्यास

पटना शहर की यातायात व्यवस्था को मजबूत करने वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। एनएच-30 से बेउर जेल हसनपुरा चिलबिली गंज पर होते हुए पुनपुन बांध के अंतर्गत एनएच-30 से हसनपुरा व जयप्रकाश नगर तक पथ, कदमकुआं बारी पथ से ठाकुरबाड़ी रोड होते पाटलिपुत्र टाइल्स नाला रोड चौराहा तक नाला व पथ, अशोक राजपथ से रमना रोड होते भिखना पहाड़ी तक, बाजार समिति चौराहा से रेलवे गुमटी कुम्हरार पथ, कंकड़बाग रोड नंबर 2 से गंगा देवी कॉलेज रघुनाथ विद्यालय होते पाटलिपुत्रा स्टेडियम से पश्चिम होते हुए रोड नंबर-4 तक, कुम्हरार भागवत मिलन मंदिर से चाणक्य नगर तक, जलालपुर सिटी से आरपीएस इंजीनियरिंग पथ समेत पटना जिला की 14 योजनाओं का निर्माण अब शुरू हो जाएगा।

वहीं पथ निर्माण विभाग के पथ प्रमंडलों की 3199 करोड़ (153 पथों-1613 करोड़, 40 पुलों-157 करोड़) और पुल निर्माण निगम की 315 करोड़ (2 पथों-55 करोड़, 4 पुलों-32 करोड़) की परियोजनाएं शिलान्यास के लिए चयनित की गई हैं। केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह कार्यक्रम होगा।
आईजीआईएमएस में स्टेट कैंसर सेंटर और पीएमसीएच में सर्जिकल यूनिट होगी चालू
आईजीआईएमएस में स्टेट कैंसर सेंटर और पीएमसीएच की सेंट्रल इमरजेंसी में सर्जिकल यूनिट का उद्‌घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। स्टेट कैंसर सेंटर में 100 बेड हैं। साथ ही साथ पीईटी सीटी, सीटी स्कैन, एमआरआई, लीनियर एसलेरेटर के अलावा सभी पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा होगी। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल के मुताबिक सेंकाई वाली लीनियर एसलेरेटेर के लिए भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर से अनुमति मिलने पर सेंकाई शुरू होगी।

डॉ. मंडल ने बताया कि सेंटर के निर्माण में 138 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। उद्‌घाटन के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत आदि मौजूद रहेंगे। वहीं पीएमसीएच की सेंट्रल इमरजेंसी में सर्जिकल यूनिट बनकर तैयार हो गई है।

मंगलवार को इसका उद‌्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। साथ ही वे पीएमसीएच में बनने वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट और डायलिसिस यूनिट का शिलान्यास भी करेंगे। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सेंट्रल इमरजेंसी में बहाल होने वाली सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। नवनिर्मित सर्जिकल यूनिट की सुविधा बहाल हो जाने से चार और मॉड्यूलर अोटी की सुविधा मिलने लगेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Construction of Patna Metro from today, 5 stations and depots to be built in first phase; Chief Minister will lay the foundation stone for 200 road-bridge of 4733 crore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RMhXTZ

Post a Comment

0 Comments