Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या के दो मामलों में सुराग नहीं, 5 से पूछताछ, मालसलामी में जमीन कारोबारी के पीड़ित परिजनाें से मिलने पहुंचे पप्पू यादव https://ift.tt/2F8gNzl

मालसलामी में जमीन कारोबारी 24 वर्षीय नवीन मेहता उर्फ रवि रंजन की हत्या में पुलिस अबतक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है। उधर, अगमकुआं थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात चाकूबाजी में युवक विनोद की हत्या में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसके आधार पर आराेपियाें की तलाश की जा रही है। मालसलामी के यमुनापुर मालकचहरी निवासी नवीन मेहता उर्फ रवि रंजन की हत्या ईंट पत्थर से कुचल कर शुक्रवार की देर रात की गई थी।

पुलिस ने शनिवार की सुबह युवक का शव अब्दुल रहमानपुर घाट से बरामद किया। मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह का कहना है, कि लेन-देन का विवाद घटना की वजह बनी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस बीच पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं। मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव संतोष मेहता भी मौजूद थे। भूतनाथ रोड में चाकू मार कर युवक विकास की हत्या शनिवार की देर रात हुई। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

शाहपुर मेंं हत्या के फरार आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
शाहपुर थाना क्षेत्र के नर्गदा में मर्डर केस में फरार चल रहे दो अभियुक्त अखिलेश राय एवं विश्वरंजन राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 31 मार्च को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट में दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति सुभाष राय एवं लग्न राय को जान से हाथ धोना पड़ा था। मृतक लगन राय के भाई लड्डू राय ने उस वक्त अखिलेश राय, विश्व रंजन राय के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वही फरार शराब धंधेबाज मुन्ना महतो को दाउदपुर से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZcvE2K

Post a Comment

0 Comments