Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति की क्लोन ट्रेन चलेगी, भीड़ कम करने और सभी यात्रियों को कंफर्म सीट देने की कवायद https://ift.tt/2ZcIVII

जिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है, उनकी क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी है। काेराेना संकट के बीच फिलहाल दशहरा, दिवाली और छठ को लेकर क्लोन ट्रेन चलाने की योजना है। लेकिन, जरूरत के हिसाब से आगे भी इनका परिचालन जारी रहेगा। पटना से दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस की क्लोन चलाई जाएगी।

पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी के अनुसार इसके अलावा रेक उपलब्ध रहने पर ज्यादा भीड़ रहने पर कुछ और ट्रेनों की क्लोन भी चलाई जाएगी। क्लोन ट्रेन भीड़ कम करने और सभी यात्रियों को कंफर्म सीट देने का एक तरीका है। मसलन, अगर दिल्ली से पटना की किसी एक ट्रेन में बहुत लोग टिकट कराते हैं, तो जाहिर सी बात है कि कंफर्म सीट मिलना मुश्किल होगी। ऐसे में रेलवे इसी ट्रेन संख्या पर एक अतिरिक्त ट्रेन भी चलाएगी।

जल्द शुरू हाेगा ट्रायल
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अगले 10-15 दिनों में ऐसी ट्रेनों पर नजर रखी जाएगी, जिनमें बहुत ज्यादा लोग रिजर्वेशन कराते हैं। इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने की कोशिश होगी। शुरुआत में ट्रायल के तहत क्लोन ट्रेनों को चलाया जाएगा। भविष्य में नियमित किया जाएगा।

संपूर्ण क्रांति भी 130 किमी की रफ्तार से चली

पटना से नई दिल्ली के बीच अब 02393 पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन भी राजधानी की तरह 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रविवार से इसकी शुरुआत हो गई। पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन खंड पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक परिचालन हुआ। जल्द इस रूट पर एलएचबी रेक वाली सभी सुपरफास्ट ट्रेनों को भी 130 किमी की रफ्तार से चलाने की तैयारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajdhani Express and Clone Train of Sampoorna Kranti will run, reduce congestion and provide confirmed seats to all passengers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F4kztL

Post a Comment

0 Comments