समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सह बाजपटृी विधायक डॉ. रंजू गीता के प्रयास से महत्वपूर्ण एक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। डॉ. रंजू गीता ने बताया कि यह सड़क बाजपटृी विधानसभा समेत पांच प्रखंडों को जोड़ेगी। नारायणपुर से मेजरगंज सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। इस सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है। 29.50 किलोमीटर लंबी सड़क की अनुमानित लागत 70 करोड़ 28 लाख 69 होगी। यह सड़क कई प्रखंड को जोड़ेगी।
नारायणपुर से पीपराही, सुगीलपारा, निमानी, पचारा, मधुरापुर, संघवारा बाध, उदासी पुल, मधुबन बाजार चौक, पकड़ी, बसहा, नरपुर, भवानीपुर, बथनाहा, योगवाना होते हुए मेजरगंज तक बनेगी। इस सड़क से दो एनएच 104 एवं 77 मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क का कार्य कार्यपालक अभियंता एवं पथ निर्माण विभाग सीतामढ़ी के द्वारा कराया जाएगा। कार्य के प्रगति की समीक्षा मुख्य अभियंता, पथ निर्माण विभाग प्रति माह करेंगे। डॉ. रंजू ने सड़क की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव का आभार व्यक्त किया। वहीं कहा कि सांसद सुनील कुमार पिंटू का प्रयास सराहनीय रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jJ4yrN

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box