Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी से जिले को 520 सीयू और 835 वीवीपैट मिले https://ift.tt/3bvuh3W

बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 को लेकर जिला को उत्तर प्रदेश से 520 सीयू व 835 वीवी पैट उपलब्ध कराया गया है। इसकी प्रथम स्तरीय जांच शुक्रवार को बाजार समिति स्थित सीएमआर वेयर हाउस में शुरू की गई। वीवी पैट व सीयू की जांच बीईएल के इंजीनियर कर रहे हैं। वहीं उनके सहयोग के लिए 29 कर्मियों व सहायकों को लगाया गया है। इसके बारे में उप निर्वाचन पदाधिकारी देवब्रत मिश्रा ने बताया कि यूपी से सीयू व वीवी पैट समय पर आवंटित कर दिया गया था। इसे सुरक्षित जिला में मंगाया जा चुका है।

इसकी प्रथम स्तरीय जांच वेयर हाउस में शुरू की गई है। वहीं जांच कराए गए ईवीएम व वीवी पैट को सही ढंग से सूचीबद्ध करते हुए भंडारण व रख-रखाव को लेकर पांच कर्मियों को अलग से लगाया गया है। बताया गया कि ईवीएम की जांच में लगे अधिकारियों को निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। ईवीएम की सुरक्षा में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। साथ ही कर्मियों के लिए प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग के अलावे मॉस्क, गलब्स, सेनेटाइजर आदि को अनिवार्य किया गया है। बताया गया कि सीसीटीवी की निगरानी में इस कार्य की विडियोग्राफी कराई जा रही है। इससे ईवीएम जांच में पारदर्शिता बरती जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32X4HB7

Post a Comment

0 Comments