Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य में 5.60 लाख योजनाओं से अब तक 15.68 करोड़ मानव दिवस का हुआ सृजन https://ift.tt/3crPU60

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोविड19 की वर्तमान स्थिति को लेकर बिहार सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से रिकवरी का रेट 91.74 प्रतिशत रहा, जो राष्ट्रीय औसत से 13 प्रतिशत अधिक है। वे सोमवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
रोजगार पर खास ध्यान: अनुपम के अनुसार रोजगार सृजन पर बिहार सरकार का विशेष ध्यान है। लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक 5 लाख 60 हजार 737 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 68 लाख से अधिक मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है।
कोरोना के सिर्फ 13161 एक्टिव मरीज : स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार में कोविड19 के सिर्फ 13,161 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 58,73,939 कोरोना टेस्ट हुए।
तटबंधों की सतत निगरानी
जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने नदियों के जलस्तर, उनकी प्रवृति तथा तटबंधों की स्थिति की व्यापक जानकारी दी। उनके अनुसार सारण तटबंध, भैसही पुरैना छरकी, बंधौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध, बैकुंठपुर रिटायर्ड लाईन, चंपारण तटबंध एवं बगजान जमींदारी बांध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर बाकी तटबंध सुरक्षित हैं। तटबंधों की सतत निगरानी की जा रही है।

मास्क नहीं पहनने वाले 4020 लोग पकड़ाए
एडीजी (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने कहा कि अनलॉक 4 की गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में पिछले 24 घंटे में 426 वाहन जब्त किये गये। 11 लाख 97 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। मास्क नहीं पहनने वाले 4020 व्यक्तियों से 2 लाख रुपये वसूले गए। कोविड19 से निपटने के लिए उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
So far, 15.68 crore man-days have been created from 5.60 lakh schemes in the state


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35RmIEa

Post a Comment

0 Comments