Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सवार्थ सिद्धि और रवि योग में आज से पितृ पक्ष शुरू, बुधवार को सुबह 9.42 बजे के बाद प्रतिपदा तिथि हो जाएगी https://ift.tt/3jO5gEr

भाद्र शुक्ल पूर्णिमा प्रतिपदा बुधवार से पितृपक्ष शुरू हो रहा है। हालांकि कुछ ज्योतिषाचार्यों ने मंगलवार से ही पितृपक्ष की शुरुआत बताया। वैसे पितरों को तर्पण का कार्य अगले मंगलवार से आरंभ होगा। इसी दिन अगस्त ऋषि को भी अर्घ दिया जाएगा। बुधवार को सुबह 9.42 बजे के बाद प्रतिपदा तिथि हो जाएगी। श्राद्ध, तर्पण व पारवन कर्म में संगम काल से आरंभ होकर कौशतुब काल तक करने का विधान सनातन धर्मशास्त्रीय ग्रंथों में वर्णित है।

बुधवार को प्रतिपदा तिथि इसी अवधि में पड़ रही है, इसलिए प्रतिपद तिथि में पितृ पक्षीय कर्म बुधवार से आरंभ हो जाएगा। हमारे जीवन में देवता एवं पितर दोनों के आशीष के बगैर कोई भी शुभ कार्य संपादित नहीं हो सकता। पितृपक्ष में खरीदारी करने से पितर नाराज हो जाते हैं, यह धारणा गलत है। ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. राजनाथ झा के अनुसार पितृपक्ष में कुछ खास तिथियों को खरीदारी करने से पितर प्रसन्न होते हैं।

बुधवार को सुबह 9.42 बजे के बाद प्रतिपदा तिथि हो जाएगी

पितृपक्ष में नियम-संयम से रहते हुए 15 दिनों तक श्रद्धापूर्वक पितृपक्ष में अपने पूर्वजों के निमित उनके देहावसान के तिथि को पिंड दान, नदी में जाकर तर्पण आदि कर्म करना चाहिए। प्राचीन काल से ही पितृ ऋण से उकृण होने के लिए मानव मात्र को जीवन में छह ऋण चुकाना पड़ता है। इसलिए पितृपक्ष में पितृ ऋण से उकृण होने के लिए लोग अपने पितरों की याद में तर्पण करते हैं।

जिससे जीवन में अनेक मुश्किलों व समस्याओं, आनेवाली समस्याओं से मुक्ति के लिए हमारे पूर्वजों पितरों का आशीष प्राप्त होता है और उन्नति मार्ग प्रशस्त होता है। 11 अगस्त से मातृ नवमी और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा एवं संक्रांति के साथ पितृ पक्ष की समाप्ति होगी। इसलिए समस्त श्राद्ध तर्पण के अधिकारी सनातन धर्मावलंबियों को 15 दिनों तक तर्पण करना चाहिए।

खरीदारी नहीं करने से पूर्वज नाराज नहीं होते हैं
ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार यह भ्रांति है कि पितृ पक्ष में कुछ नई खरीदारी आदि नहीं कर सकते हैं। हमारे जीवन में देवता और पितर के आशीर्वाद के बगैर कुछ भी शुभ कार्य नहीं हो पाता है। नई खरीदार करना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका है। घर, जमीन, वाहन, वस्त्र आदि की खरीददारी करने से पितर नाराज नहीं होते हैं।

नाराजगी तब होती है, जब सांसारिक साधनों के लिए उनका आदर, तर्पण और पितृपक्ष के दौरान जो नियम-संयम हैं उसे छोड़ देते हैं। इसलिए इस बार ऐसा संयोग बन रहा है कि पितरों का आशीर्वाद मान कर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और अमृत योग इन शुभ योगाें में शुभ काम जैसे खरीदारी, निवेश करना शुभ फलदायी होगा। 15 सितंबर, 17 सितंबर और 27 सितंबर इन तिथि में सर्वार्थ सिद्धि योग होने के कारण सभी काम में शुभ फल मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pitra Paksha starts from today in Savarth Siddhi and Ravi Yoga, Pratipada date will be after 9.42 am on Wednesday.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QNuw0O

Post a Comment

0 Comments