Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आईजीआईएमएस में मांसपेशी, नस और जोड़ों का एक छत के नीचे हाेगा इलाज, आज से आईवीएफ सेंटर की भी सुविधा https://ift.tt/2FS0hDM

आईजीआईएमएस में रविवार से आईवीएफ (टेस्ट ट्यूब) सेंटर की सुविधा मिलने लगेगी। यहां इनफर्टिलिटी (बांझपन) पीड़ित दंपती का इलाज हाेगा। राज्य में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा बहाल हाे रही है। रविवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इसका उद‌्घाटन करेंगे।

आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के लिए 30 हजार रुपए, आईसीएसआई (इंट्रा साइटोप्लाजमिक स्पर्म इंजेक्शन) के लिए 35 हजार रुपए और आईयूआई (इंट्रा यूटेराइन इंजेक्शन) के लिए ढाई हजार रुपए खर्च होंगे। इसमें दवा का खर्च शामिल नहीं है।

आईवीएफ के लिए 30 हजार
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल और रिप्रोडक्टिव मेडिसिन विभाग की हेड डॉ. कल्पना सिंह ने कहा कि उद‌्घाटन के बाद सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। सेंटर के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक करोड़ की राशि उपलब्ध कराई थी। प्राइवेट में आईवीएफ का खर्च 1.25 लाख से 2.5 लाख रुपए होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IGIMS will treat muscle, nerve and joints under one roof, IVF center facility from today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32IZsGr

Post a Comment

0 Comments