
पीयू सहित 6 विवि में नए कुलपति नियुक्त कर दिए गए। पीयू सहित 6 विवि में प्रति कुलपति की भी नियुक्ति की गई है। राज्यपाल फागू चौहान ने सर्च कमेटी की अनुशंसा और सरकार से विमर्श के बाद नियुक्ति की है। शनिवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी। नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है। कई माह से इन विवि में कुलपति व प्रतिकुलपति के पद रिक्त थे।
टीएमबीयू को एक साल बाद नियमित वीसी मिला है। प्रो. नीलिमा गुप्ता को यहां का वीसी नियुक्त किया गया है। प्रेमा झा के बाद वह टीएमबीयू की दूसरी महिला वीसी हैं। प्रो. गुप्ता इससे पहले छत्रपति साहू महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की वीसी थीं। इससे पहले पीएचडी से जुड़े कार्य में एक्सटर्नल के रूप में वह टीएमबीयू आ चुकी हैं।
प्रो. गुप्ता एनिमल साइंस की प्रोफेसर हैं। इसके अलावा प्रो. रमेश कुमार को प्रोवीसी बनाया गया है। वह लक्ष्मी नारायण कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल हैं और केमेस्ट्री के प्रोफेसर हैं। टीएमबीयू में यह पद अप्रैल 2020 से खाली था। बीएनएमयू के प्रोवीसी प्रो. फारूक अली को जेपीयू छपरा का वीसी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह टीएमबीयू में पदस्थ थे।
प्रो. आरकेपी रमण को बीएनएमयू का कुलपति बनाया गया है, जबकि प्रो. आभा सिंह को प्रोवीसी बनाया गया है। नीलिमा गुप्ता से पहले 2006 में प्रेमा झा टीएमबीयू की पहली महिला वीसी बनाई गई थीं। इससे पहले नियमित वीसी की नियुक्ति 26 जुलाई 2019 को हुई थी। तब प्रो. विभाष चंद्र झा वीसी नियुक्त हुए थे। लेकिन उन्होंने उसी साल सितंबर में इस्तीफा दे दिया था।
कुलपति
टीएमबीयू: प्रो. नीलिमा गुप्ता
बीएन मंडल विवि: प्रो. रामकिशोर प्रसाद रमण
पटना विवि: प्रो. गिरीश कुमार चौधरी
केएसडीएस: प्रो. शशिनाथ झा
एलएनएमयू: प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह
जेपी विवि: प्रो. फारूक अली
प्रति कुलपति
टीएमबीयू: प्रो. रमेश कुमार
बीएन मंडल विवि: प्रो.आभा सिंह
पीयू: प्रो. अजय कुमार सिंह
एलएनएमयू: प्रो. डॉली सिन्हा
मजहरुल हक अरबी फारसी: प्रो.आई मो. अंसारी
बीआरए बिहार विवि: प्रो. रविंद्र कुमार
जेपी विवि: प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hTokje
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box