Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण डाक सेवकों ने घर-घर जाकर भुगतान किया, फिर भी पूर्ण डाक कर्मी का दर्जा नहीं : संघ https://ift.tt/36aPD66

राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव चुन्नू कुमार ने कहा, वर्तमान में ग्रामीण डाक सेवकों का शोषण हो रहा है। इसके खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है। वह रविवार को प्रधान डाकघर में आयोजित संघ के पहले अधिवेशन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, लॉकडाउन में जहां ट्रेन, बस, हवाई सेवाएं बंद हो थीं, वहां ग्रामीण डाक सेवकों ने आधार आधारित भुगतान जरूरतमंदों के बीच किया।

उपाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा, पूर्ण डाक कर्मचारी के दर्जा के लिए संघर्ष करना होगा। संघ वर्ग-2 के प्रमंडलीय सचिव प्रेरित कुमार ने कहा, डाक सेवक विभाग की रीढ़ हैं, लेकिन अभी तक ग्रामीण डाक सेवकों को न तो पूर्ण डाक कर्मचारी का दर्जा मिला और न ही जीवन भत्ता। इस मौके पर अध्यक्ष धीरज कुमार, सचिव शिवशक्ति, कुंदन कुमार, रंजन कुमार आदि ने विचार रखे।

नई कार्यकारिणी में धीरज बने अध्यक्ष, शिवशक्ति सचिव : अधिवेशन में नई कमेटी बनी जिसमें धीरज कुमार को अध्यक्ष एवं शिवशक्ति को सचिव बनाया गया। वहीं, संजय, रंजन कुमार, मनोज, रामलायक भक्त उपाध्यक्ष, अजय पाण्डेय, शंभू, चंदन, नंदकिशोर सिंह महासचिव, अविनाश कोषाध्यक्ष, आलोक संगठन सचिव, अमिताभ रंजन अंकेक्षक बनाए गए।

इधर, स्टाम्प घोटाले की आंच; प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर का तबादला, पवन कुमार काे मिली जिम्मेदारी

प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर बीएन त्रिवेदी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें सहायक डाक अधीक्षक कार्यालय दरभंगा स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि, सहायक डाक अधीक्षक वेस्ट पवन कुमार को नया पोस्ट मास्टर नियुक्त किया गया है। सहायक निदेशक पटना बीडी सिंह के पत्र के आधार पर पीएमजी ऑफिस ने निर्देश जारी किया है।

श्री त्रिवेदी काफी समय से छुट्टी पर थे। साल की शुरुआत में प्रधान डाकघर में स्टाम्प घोटाला उजागर हुआ था। इसकी विभागीय जांच चल रही है। घोटाला सामने आने पर दो कर्मचारियों को निलंबित कर एफआईआर भी दर्ज कराई गई। पीएमजी कार्यालय ने कमेटी गठित कर इसकी जांच करवाई थी। इसकी रिपोर्ट विभाग के पटना कार्यालय को भेज दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gramin Dak Sevaks paid from door to door, yet not the status of full postman: Union


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30dCpC6

Post a Comment

0 Comments