Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक चाेरी के आराेपित काे दाैड़ा-दाैड़ा कर पीटा, फिर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया, भेजा गया जेल https://ift.tt/2GgdO8e

शहर के इमामगंज नाला रोड में रविवार काे बाइक चोरी के आरोपित एक युवक को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बाइक के मालिक मो. पप्पू ने रविवार को नगर थाने में एफआईआर कराई। पुलिस ने सलाउद्दीन काे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

माे. पप्पू ने पुलिस काे बताया कि 25 सितंबर को काले रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक उन्होंने दरवाजे पर खड़ी करके चेन से लॉक कर दिया था। रात करीब एक बजे खटखट की आवाज पर उसकी मां नरगिस खातून जगी। दरवाजा खोला तो भारी बारिश के बीच आरोपित एक अन्य काे बैठा कर बाइक लेकर भाग रहा था। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन दोनों वहां से बाइक लेकर भाग निकले।

अगले दिन जब आरोपित के घर गया तो जिस पीले रंग की प्लास्टिक शीट से बाइक ढकी हुई थी वह उसकी सीढ़ी के पास मिली। उसके बाद आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके साथी काे पुलिस तलाश रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The charioteer was beaten and beaten, then handed over to the police, sent to jail


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kTaaAp

Post a Comment

0 Comments