Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रांजिट कार्यालय की छत का हिस्सा टूटकर गिरा, एक जख्मी; जंक्शन पर दहशत में रहे कर्मचारी https://ift.tt/3ja6Al0

मुजफ्फरपुर जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित ट्रांजिट कार्यालय की छत का प्लास्टर और बड़ा सा कंक्रीट वाला हिस्सा रविवार काे अचानक टूटकर गिर गया। इससे वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। एक ट्रांजिट कर्मी घायल भी हो गया। हालांकि, कई अन्य रेल कर्मचारी बाल-बाल बच गए। छत से मलबा गिरने से कार्यालय का टेलीफोन, कुर्सी, टेबल और पंखा समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए।

आनन-फानन में मलबे को वहां से हटाया गया। लेकिन, इस घटना से उक्त कार्यालय समेत जंक्शन के अन्य कर्मचारी भी काफी डर गए। उन्होंने गहरा आक्रोश जताया है। कहा कि मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से अक्सर छत का हिस्सा टूटकर गिरता रहता है। क्षत खराब हाे रही है। कभी भी बड़ा हादसा हाे सकता है, लेकिन रेल प्रशासन का इस कोई ध्यान नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The roof of the transit office collapsed, one was injured; Employees in panic at junction


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G4BrB7

Post a Comment

0 Comments