Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

तिलकामांझी समेत कई इलाकों में बिजली गुल, बारिश में दिनभर अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ फॉल्ट https://ift.tt/3j7QI2o

शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से शनिवार को भी बिजली संकट रहा। पूर्वी, दक्षिणी क्षेत्र समेत नाथनगर इलाके में सुबह से शाम तक बिजली की ट्रिपिंग जारी रही। रही-सही कसर फ्यूज उड़ने, तार गिरने और इंसुलेटर पंचर होने से हो गई। इससे आधे शहर में दो-तीन घंटे तक बिजली गुल रही।

डीएम आवास के पास हाईटेंशन तार टूटने से मायागंज फीडर दोपहर 12.17 बजे बंद हो गया। इससे तिलकामांझी, लालबाग, पुलिस लाइन, नवाब बाग, तिलकामांझी हटिया रोड, खंजरपुर व सुरखीकल में घंटाभर बत्ती गुल हो गई। शाम 5.30 बजे तिलकामांझी क्षेत्र में फ्यूज उड़ा और सप्लाई बंद हो गई।

यहां भी हालात बदतर
जीरोमाइल फीडर शाम 4.30 बजे फॉल्ट के कारण ब्रेकडाउन हो गया। इससे हवाई अड्डा, झुरखुरिया, गोपालपुर इलाकों में 40 मिनट बिजली गायब रही। पटल बाबू फीडर में सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आंखमिचौली चलती रही। बार-बार फ्यूज उड़ने पर लिए शटडाउन से भी कटौती हुई। साहेबगंज में तार गिरने से बिजली आती-जाती रही। हबीबपुर में भी इंसुलेटर पंचर होने से बत्ती गुल हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Power failure in many areas including Tilakamanjhi, rain caused fault in different areas throughout the day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FTXlah

Post a Comment

0 Comments