Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जलजमाव के लिए सिर्फ नगर आयुक्त को नहीं ठहरा सकते जिम्मेदार : सुमन https://ift.tt/3lPBtNo

पटना के पूर्व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि सितंबर 2019 में भारी बारिश से पटना में हुए जलजमाव के लिए सिर्फ मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। वे इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब थे। बोले-जलजमाव के मसले पर एक साल बाद (31 अगस्त 2020) मुझे नोटिस भेजकर सवाल पूछा गया है, इसलिए मैं जवाब दे रहा हूं। अव्वल तो तब मैं नगर आयुक्त था ही नहीं। हालांकि, उन्होंने तब के नगर आयुक्त का पक्ष लेते हुए कहा कि जिम्मेदारी का निर्धारण होना चाहिए। पंप नहीं चला और पानी जमा हुआ, तो पंप चालक जिम्मेदार होंगे।

जूनियर इंजीनियर जिम्मेदार होंगे, कार्यपालक अभियंता जिम्मेदार होंगे या नगर आयुक्त और मेयर? अगर नगर आयुक्त जिम्मेदार होंगे तो इससे ऊपर के पदधारक क्यों नहीं? सब कार्रवाई के दायरे में आएं। 1983 से 2014 तक पटना का मास्टर प्लान नहीं था। फिर कैसे चौतरफा थोक निर्माण हुआ? सुमन के अनुसार हमारी पार्टी प्लूरल्स सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह हमारी नेतृत्व क्षमता दिखाएगी। इस दौरान पटना नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी व आशीष कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hWpr2s

Post a Comment

0 Comments